शाहजहांपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलहर द्वारा शिक्षिकाओं के अवकाश स्वीकृत की स्वयं संस्तुति कर स्वीकृत अवकाश पर होने के बाद भी विद्यालय से अनुपस्थित कर पहले वेतन रोका फिर अभद्रता करते हुए धमकाने से उत्तेजित प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध तीन दिन का समय देते हुए निलंबित करने और महिला उत्पीडन में मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए महिला आयोग और बाल अधिकार आयोग से शिकायत की है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता से मिला और बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलहर द्वारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चाकुलिया की शिक्षिका राजवती का प्रसूति अवकाश एवं शिक्षिका प्रियंका का चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति हेतु संस्तुति स्वंय की और विद्यालय संचालन की स्वयं व्यवस्था नहीं की और स्वयं ही शिक्षिकाओं के स्वीकृत अवकाश पर रहते विद्यालय निरीक्षण कर दोनों
शिक्षिकाओं को अनुपस्थित कर वेतन रुकने की संस्तुति करने के कारण दोनों शिक्षिकाओं का वेतन रुक गया। जिसकी शिकायत करने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलहर ने शिक्षिकाओं के विद्यालय जाकर उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए धमकाया जिसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से खण्ड शिक्षा अधिकारी शिकायत की, लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी की शिकायत और उनको ही जांच दें दी गई। जांच आख्या में मात्र खानापूर्ति करते हुए शासनादेश के विपरीत शिक्षिका के अवकाश पर रहते विद्यालय खोलने की जिम्मेदार शिक्षिका को बताते हुए उच्चाधिकारियों को गुमराह किया गया हैं। संघ प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि शासन का स्पष्ट आदेश है कि शिक्षकों से शिष्टाचार का व्यवहार करें लेकिन विकास खंड के शिक्षक लगातार संघ से शिकायत करते हैं कि खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलहर द्वारा क्षेत्र के शिक्षकों को अपमानित करते
हुए अभद्र व्यवहार कर अवैध वसूली के लिए धमकाया जा रहा है। जिससे विकास खंड में कार्यरत शिक्षकों में आक्रोश है। प्रतिनिधि मण्डल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलहर के विरुद्ध महिलाओं के साथ अभद्र एवं अपमानजनक व्यवहार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर निलंबित किया जाये अन्यथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाऐ धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने प्रतिनिधि मण्डल को अतिशीघ्र कार्यवाही का अश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, सिंधौली अध्यक्ष नवेन्दु मिश्रा, तिलहर ब्लाक अध्यक्ष आनंद गंगवार, ब्लाक कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी सहित शिक्षिकाएं राजवती एवं प्रियंका थी।