12 April 2025

रिटायरमेंट से पूर्व पसंदीदा जिले में स्थानांतरण पर विचार का निर्देश

प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जलकल विभाग आगरा से सहारनपुर स्थानांतरित अधिशासी अभियंता विजय बहादुर सिंह की गृह जनपद के अलावा नजदीकी जिले में तैनाती के बारे में विचार कर आदेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति डॉ वाईके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने विजय बहादुर सिंह की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए दिया है।


ये भी पढ़ें - म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल: शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें - इनसे सीखें: सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्रों की खातिर गुरुजी नहीं हुए ‘रिटायर’

ये भी पढ़ें - खंड शिक्षाधिकारियों विरुद्ध बैठक कर शिक्षकों ने व्यक्त किया रोष

याची का कहना है कि 11 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार यदि सरकारी कर्मचारी का रिटायरमेंट दो साल बचा हो तो पसंदीदा जिले में तैनाती करने की व्यवस्था की गई है। याची प्रयागराज में तैनाती चाहता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के हवाले से कहा शासनादेश इसे जारी करने वाले प्राधिकारियों पर बाध्यकारी होंगे लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।


याचिका में आगरा से सहारनपुर स्थानांतरण को चुनौती दी गई थी। कोर्ट से राहत न मिलने पर एकल पीठ के आदेश को विशेष अपील में चुनौती दी गई। कहा गया कि अब वह स्थानांतरण का विरोध नहीं, बल्कि शासनादेश का पालन कराने की मांग कर रहा है।