12 May 2025

माध्यमिक स्कूलों में समर कैंप का जिले में शुरू हुआ विरोध

 

देवरिया। राजकीय, एडेड और स्ववित्त पोषित माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप के आयोजन का निर्देश आया है। विभाग का दावा है कि समर कैंप से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा।



गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप आयोजित करने का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं और 15 मई के बाद ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। गर्मी की छुट्टियों में राजकीय ही नहीं अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) और स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में भी समर कैंप आयोजित किया जाएगा।






डीएम दिव्या मित्तल की अध्यक्षता वाली कमेटी को समर कैंप के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। कैंप के आयोजन एवं मानीटरिंग के लिए डीएम की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों का समग्र विकास किया जाएगा।



हर शुक्रवार को कैंप की समीक्षा की जानी है। इसके आयोजन में आने वाली समस्य का समाधान जिला समिति की ओर से किया जाएगा। उधर, डीआईओएस शिवनारायण सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश का हर हाल में राजकीय, एडेड व वित्तपोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इसका पालन कराया जाएगा।