30 July 2025

एडेड कालेजों में 31 मार्च तक के रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी



अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में खाली पदों को भरने की तैयारी तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिले के स्कूलों में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी पांच अगस्त तक अनिवार्य रूप से भेज दें। वर्ष 2022 में चयन आयोग द्वारा विज्ञापित पदों को इसमें नहीं जोड़ा जाएगा। वर्तमान रिक्तियों के साथ 31 मार्च 2026 तक संभावित रूप से खाली होने वाले पद भी शामिल किए जाएंगे।