30 July 2025

खेल-खेल में बच्चे ने दोस्त के सीने में मारा थ्रेड कटर, मौत

 


कानपुर। पटेल नगर में मंगलवार रात खेल-खेल में एक 11 साल के बच्चे ने अपने 15 साल के दोस्त सुरजीत के सीने पर थ्रेड (धागा काटने वाला) कटर मार दिया।


हार्ट साइड में कटर लगने से बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। अहिरवां पटेल नगर कच्ची बस्ती निवासी मजदूर कल्लू का बेटा सुरजीत कुमार क्षेत्र में ही जूते का अपर बनाने वाले कारखाने में काम करता था। यहीं पर वह दोस्तों के साथ खेल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या यह दुर्घटना है। फिर भी परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।