30 July 2025

शिक्षक भर्ती के लिए निदेशक ने मांगा रिक्त पदों का विवरण

 



प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षिक स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्रवक्ता (टीजीटी), प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर रिक्त पदों का विवरण मांगा है।



निदेशक ने इस विवरण में 31 मार्च 2026 तक की संभावित रिक्तियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों को पांच अगस्त शाम छह बजे तक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज को हार्ड एवं सॉफ्ट कापी में ई-मेल admad-hyamik@gmail.com पर विवरण उपलब्ध कराना है।


पदों का विवरण मिलते ही निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश

शिक्षा सेवा चयन आयोग को नई भर्ती शुरू करने के लिए ई-अधियाचन भेज दिया जाएगा। निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी पद को लेकर कोई विवाद है या उससे संबंधित विवाद न्यायालय में विचाराधीन है तो ऐसे पद को रिक्त पदों के विवरण में शामिल न किया जाए।


निदेशक ने यह भी कहा है कि वर्ष 2022 में टीजीटी-पीजीटी के रिक्त पदों का विज्ञापन किया गया था। उस विज्ञापन में शामिल पदों को छोड़कर बाकी पदों का विवरण भेजा आए और यह ध्यान रखा जाए कि पदों का विवरण संस्थावार, विषयवार एवं आरक्षणवार हो। साथ ही विवरण निर्धारित प्रारूप में त्रुटिरहित एवं पठनीय होना चाहिए ताकि बाद में कोई विवाद न हो।