लखनऊ। बुंदेलखंड के सात व सोनभद्र के दूर-दराज के छात्रों के लिए विद्यालय जाना अब कष्टकारी नहीं होगा। इन आठ जिलों में पांच किलोमीटर से अधिक दूरी से विद्यालय जाने वाले 9वीं से 12वीं के छात्रों को 6000 रुपये परिवहन भत्ता दिया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं दोनों को यह लाभ मिलेगा।
जबकि पीएमश्री विद्यालयों में सिर्फ छात्राओं को यह दिया जाएगा । बुंदेलखंड के सात जिलों जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, बांदा व चित्रकूट और सोनभद्र में पूरे प्रदेश की अपेक्षाकृत माध्यमिक विद्यालय दूर स्थित हैं। शिक्षा मंत्रालय की योजना के अनुसार हर पांच किलोमीटर की दूरी पर एक राजकीय माध्यमिक विद्यालय होना चाहिए। ऐसे में पांच किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को छह हजार रुपये परिवहन भत्ता दिए जाने के लिए मंत्रालय ने बजट देने पर सहमति दी है। ब्यूरो