प्रयागराज। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को तीन माह पूरे होने जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अभी आपत्तियों के निस्तारण में ही उलझा हुआ है। परिणाम के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है।
अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को हुई थी। परीक्षा में तमाम गड़बड़ियों के आरोप लगे थे जिसके बाद शासन ने परिणाम की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति की देखरेख में ही परिणाम जारी होना है।
आयोग ने अनंतिम उत्तरकुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं। इसके बाद आयोग को
बड़ी संख्या में आपत्तियां मिली थीं। आयोग के सूत्रों का कहना है कि आपत्तियों की संख्या काफी अधिक थी इसलिए निस्तारण में वक्त लगा। आपत्तियों का निस्तारण तो कर दिया गया है लेकिन एक बार इसका परीक्षण कराया जाएगा, ताकि लिखित परीक्षा का परिणाम और अंतिम उत्तरकुंजी जारी किए जाने के बाद कोई विवाद न हो।
लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की थी और इंटरव्यू 30 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा।