10 July 2025

ऑफलाइन तबादले जारी करने के लिए कल घेरेंगे निदेशालय


लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का शासनादेश के अनुसार आफलाइन तबादले न जारी किए जाने से नाराजगी बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने इसके लिए 11 जुलाई को राजधानी स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के घेराव की घोषणा की है। संघ की बुधवार को हुई बैठक में 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर 01 अप्रैल के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की भी मांग उठाई गई।




संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आरपी मिश्र व महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि शासनादेश 07 जून के अनुसार ऑफलाइन तबादले के लिए शिक्षा निदेशालय में 06 जून तक प्राप्त आवेदनों पर ऑफलाइन तबादले करने ने की व्यवस्था दी गई है। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि तबादले की पूरी सम्पूर्ण प्रक्रिया 27 जून हर दशा मे पूरी हो जाएगी। किंतु अभी तक ऑफलाइन तबादले नहीं किए गए है। इससे सैकड़ों शिक्षक परेशान भटक रहे हैं। धरने की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे।