30 July 2025

बिना पिन ही यूपीआई से भुगतान की सुविधा मिलेगी

 


नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यूपीआई से भुगतान करने के तरीके में बड़ा बदलाव की तैयारी में है। इससे यूपीआई ग्राहकों को हर बार पिन दर्ज करने के बजाए बायोमैट्रिक सत्यापन से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत ग्राहक अंगुली के निशान और चेहरे की पहचान से भुगतान कर सकेंगे।



इस नई सुविधा की अभी समीक्षा की जा रही है और इसे लागू करने के लिए नियामक की मंजूरी की जरूरत होगी। जानकारों का कहना


है कि इससे यूपीआई की सुरक्षा और पुख्ता होगी क्योंकि इनमें पिन चोरी और धोखाधड़ी की ज्यादा गुंजाइश रहती है।


उस बदलाव के लागू होने के बाद उपयोगकर्ता पिन दर्ज किए बिना ही लेनदेन के लिए चेहरे की पहचान और अपनी उंगलियों के निशान का उपयोग कर सकेंगे। इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है इस सुविधा को बड़े यूपी आई भुगतान ऐप शुरू कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में कुछ चुनिंदा ऐप पर इसका पायलट परीक्षण हो सकता है