लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से होने वाली प्रथम सत्रीय परीक्षा अचानक स्थगित कर दी गई है। अब परीक्षा 25 अगस्त से आयोजित की जाएंगी।
माना जा रहा है हाल में हुई विलय की प्रक्रिया में संशोधन के कारण यह बदलाव किया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में 18 से 23 अगस्त तक प्रथम सत्रीय परीक्षा कराये जाने के दिए गए थे। उन्होंने कहा है कि इसमें संशोधन करते हुए 25 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रथम सत्रीय परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के आयोजन के संबंध में शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।