आगराः ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग हेड अध्यापक से की मारपीट, वीडियो वायरल
आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव गड़ीमा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान और हेड अध्यापक के बीच विवाद गहराने के बाद मामला मारपीट तक पहुँच गया। आरोप है कि प्रधान घनश्याम चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित अध्यापक का आरोप है कि घटना के दौरान उन्हें स्कूल के कमरे में बंद कर दिया गया और वीडियो बनाने पर उनका मोबाइल छीन लिया गया। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे 15 अगस्त का बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस और पीआरवी मौके पर पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर भी कराए गए।
एबीएसए ने बताया कि ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। वहीं, ग्राम प्रधान ने मारपीट के आरोप से इनकार करते हुए कहा कि केवल कहासुनी हुई थी और बाद में समझौता हो गया।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।