11 September 2025

50 हजार की रिश्वत लेते प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार


● प्राथमिक विद्यालय म्यूडी खुर्द में निर्माण कार्य में ठेकेदार से मांगा था कमीशन



फरीदपुर, । एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को म्यूड़ी खुर्द प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को ठेकेदार से 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराने के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बाद में आरोपी को जेल भेज दिया।


बारादरी के चंद्रगुप्तपुरम कॉलोनी निवासी सरिता वर्मा वर्ष 2008 से प्राथमिक विद्यालय म्यूड़ी खुर्द में प्रधानाध्यापिका हैं। हाल में स्कूल निर्माण के लिए करीब 12 लाख का बजट स्वीकृत किया था। बिल्डिंग निर्माण की जिम्मेदारी पीलीभीत के राजानगर कॉलोनी निवासी ठेकेदार राजकुमार को दी गई। ठेकेदार का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका सरिता ने कमीशन के रूप में दो लाख मांग रही थी। उससे एक लाख वह ले चुकी थीं। अब 50 हजार और मौखिक व वाट्सएप से मांग रही थीं। ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। टैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में बुधवार दोपहर 12:15 बजे ठेकेदार प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा को रिश्वत के रुपये देने पहुंचा। टीम ने प्रधानाध्यापिका को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।