11 September 2025

शिक्षकों में बांटी जा रहीं ‘संदर्शिकाएं’

लखनऊ। प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 1.48 करोड़ छात्रों और 5.75 लाख से अधिक शिक्षकों और शिक्षामित्रों के लिए अब कक्षा-3 की हिंदी और गणित विषय की शिक्षक संदर्शिकाएँ 'किताब वितरण ऐप' के माध्यम से वितरित की जा रही हैं। इस संदर्शिका को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों के उपयोगार्थ विकसित किया गया है।