प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण में किसी तरह की त्रुटि हो गई है तो उसमें सुधार का मौका दिया गया है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in 11 से 25 अक्तूबर तक रात 12 बजे तक खुली रहेगी। अपर सचिव कमलेश कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विषय, वर्ग, छात्र के नाम, माता-पिता के नाम में वर्तनी संबंधी त्रुटि, जाति, फोटो, जेंडर, कक्षा 11 के पंजीकरण में त्रुटि को संशोधित करने के लिए वेबसाइट 11 से 25 अक्तूबर तक खुली रहेगी।
संबंधित प्रधानाचार्य वेबसाइट पर लॉगइन कर समय के भीतर विवरण संशोधित करा दें। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के जन्मतिथि, छात्र, माता एवं पिता के पूरे में नाम में संशोधन के लिए प्रधानाचार्य आवश्यक प्रपत्रों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 31 अक्तूबर तक आवेदन जमा कराना सुनिश्चित करें।