29 व 30 जनवरी को टीईटी मुश्किल
बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन की तिथि 29 एवं 30 जनवरी 2026 घोषित जरूर की गई है, लेकिन निर्धारित तिथि पर इसका आयोजन मुश्किल होगा।
यह तिथि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में निश्चित की गई थी, जो पद से त्यागपत्र दे चुकी हैं। नए अध्यक्ष के चयन के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन की स्क्रीनिंग एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया के कारण नवंबर के पहले आयोग को अध्यक्ष मिलने की उम्मीद कम है। ऐसे में नवंबर में नए अध्यक्ष मिलने पर परीक्षा योजना
शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एक अगस्त को घोषित की थी परीक्षा तिथि
और तैयारी में कम समय होने के कारण निर्धारित तिथि पर टीईटी का आयोजन कराना उनके लिए आसान नहीं होगा।
बेसिक से लेकर एडेड माध्यमिक विद्यालय, एडेड महाविद्यालय, अल्पसंख्यक कालेज, व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में शिक्षक भर्तियां करने के लिए वर्ष 2023 में गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अब तक किसी नई भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर सका है। अपने एक वर्ष के अध्यक्ष के कार्यकाल में प्रो. कीर्ति पाण्डेय वर्ष 2022 में लिए गए आवेदन पर प्रशिक्षित स्नातक
शिक्षक (टीजीटी), प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती परीक्षा का आयोजन चार-चार बार तिथि घोषित करने के बावजूद नहीं करा सकीं।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन जैसे तैसे कराया, लेकिन वह भी अधूरी है। अब नए अध्यक्ष के आने के बाद परीक्षाओं के आयोजन होंगे। परीक्षा आयोजन के लिए प्रश्नपत्रों का माडरेशन कराना, प्रश्नपत्र तैयार कराना, परीक्षा आयोजन के लिए चार एजेंसियां फाइनल करना, परीक्षा केंद्र निर्धारण करने आदि की प्रक्रिया को देखते हुए पूर्व घोषित तिथि पर टीईटी कराना आसान नहीं होगा।