14 October 2025

निलंबित प्रधानाध्यापक ने लहरपुर के विद्यालय में दर्ज कराई उपस्थिति

महमूदाबाद (सीतापुर) : बीएसए से मारपीट के आरोपित प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा ने सोमवार को विद्यालय के पत्र व्यवहार रजिस्टर में कार्यमुक्त होने की सूचना दर्ज की। 


इसके बाद लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय प्यारापुर में उपस्थिति दर्ज कराई है। निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक को प्यारापुर में ही नियमित उपस्थिति दर्ज करानी है। बीईओ सीमा सिंह चौहान ने बताया कि बृजेंद्र वर्मा ने मूल विद्यालय से कार्य मुक्त होकर प्यारापुर के विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई है।

23 सितंबर को बीएसए कार्यालय का एक वीडियो सामने आया था। इसमें प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर बेल्ट चलाते दिख रहे हैं। इसके बाद बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नौ अक्टूबर को

प्रधानाध्यापक को जिला कारागार से रिहा किया गया था। प्रधानाध्यापक का निलंबन आदेश उनको नहीं मिला था। रिहा होने के बाद 10 अक्टूबर को प्रधानाध्यापक ने विद्यालय पहुंचकर ज्वाइन कर लिया था। फिर 11 अक्टूबर को अवकाश के लिए आनलाइन आवेदन भी कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने बीईओ के माध्यम से निलंबन आदेश प्रधानाध्यापक व विद्यालय को भेजा था। इसमें बीएसए ने निलंबन अवधि में लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय प्यारापुर में दैनिक उपस्थिति के निर्देश दिए गए थे