माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा *बोनस की अधिकृत घोषणा..*
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिकों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार 1022 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय से कर्मचारियों के परिश्रम को सम्मान मिला है. दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा. वहीं सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के परिवार में भी उत्सव का माहौल है. प्रति कर्मचारी ₹6,908 तक का बोनस, 30 दिन की परिलब्धियों के आधार पर मिलेगा. वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 (₹47,600-₹1,51,100) तक के कार्मिकों को लाभ मिलेगा.