05 November 2025

पेंशनर अब घर बैठे दे सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र

 पेंशन भोगियों को अब जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए बैंक या किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत यह सुविधा अब घर बैठे मिलेगी।


इस अभियान की शुरुआत एक नवंबर से की गई जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस अवधि में डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक पेंशनरों के घर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे। पहचान के लिए आधार आधारित फेस और फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी होगी। आईपीपीबी के शाखा प्रबंधक ने विनय कुमार ने बताया कि पेंशनभोगी को केवल अपना पीपीओ नंबर (पेंशन नंबर) और आधार कार्ड साथ रखना होगा। किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है इसका खर्च ईपीएफओ की ओर से वहन किया जाएगा जबकि अन्य केंद्रों पर इसके लिए 70 रुपये देने होंगे। प्रयागराज और कौशाम्बी जनपद में सेवा का लाभ लेने के लिए 6393785326 पर संपर्क कर सकते हैं।