ब्रिज कोर्स से संबंधित फिलहाल कोई प्रगति सम्बन्धी अपडेट उपलब्ध नहीं है ।
जैसे ही शासन स्तर इस विषय में कोई प्रगति होगी, उसे हम सभी के साथ शीघ्र ही साझा कर दिया जाएगा ।
अगले सप्ताहान्त तक शासन के अधिकारियों से सर्वोच्च न्यायालय में लगी सुनवाइयों के बाबत टीम के साथी मुलाकात करके शासन का रुख जानने का प्रयास करेंगे, तदोपरांत जो भी सूचना आएगी उसको आप सबसे साझा कर लिया जाएगा ।
कृपया अफवाहों से बचें और समूहों में तैर रही अनावश्यक लिंक्स को खोलने उसपर अपना डेटा डालने से परहेज करें जबतक उनकी पुष्टि न हो जाये और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें ।
धन्यवाद ।।✍️🚩
_____
