25 December 2025

प्रधानाध्यापिका की कार से लैपटॉप- नकदी चोरी


प्रयागराज। हंडिया स्थित एक प्राथिमक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का सरकारी लैपटॉप, पर्स व कुछ दस्तावेज मंगलवार को जार्जटाउन क्षेत्र में चोरी हो गए। पर्स में नकदी और एटीएम कार्ड आदि था। वारदात तब हुई जब उनकी कैब कार और बुलेट में हुई मामूली टक्कर को लेकर कहासुनी चल रही थी। शिक्षिका की तहरीर वारदात की रिपोर्ट दर्ज की गई है।



उच्च प्राथमिक विद्यालय, हंडिया की प्रधानाध्यापिका नीता तिवारी मंगलवार शाम कैब से घर लौट रही थीं। जार्जटाउन क्षेत्र में सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास पेट्रोल पंप के सामने कैब और एक बुलेट में मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद बुलेट चालक और कैब चालक में कहासुनी होने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीचबचाव के लिए वह कार से उतरीं तो मौका पाकर किसी ने कार में रखा लैपटॉप, पर्स और कुछ सरकारी दस्तावेज चोरी कर लिया। शिक्षक के मुताबिक, पर्स में 15 हजार रुपये व एटीएम कार्ड आदि था। घटना की जानकारी होने पर वह जार्जटाउन थाने पहुंचीं और तहरीर दी।