25 December 2025

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा अब आठ जनवरी से

 



प्रयागराजः रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने ग्रुप डी (लेवल-1) पदों की भर्ती परीक्षा को पुनः शेड्यूल किया है। पहले यह परीक्षा एक जनवरी से 16 जनवरी के बीच होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर आठ जनवरी से 10 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।


भर्ती के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-चतुर्थ, असिस्टेंट (वर्कशाप),


असिस्टेंट (ब्रिज), असिस्टेंट (टीआरडी), असिस्टेंट (सिग्नल एंड टेलीकाम), प्वाइंट्समैन, हेल्पर और अटेंडेंट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ होंगी। ये पद रेलवे के इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ट्रैफिक विभागों से संबंधित हैं। नई परीक्षा तिथियाँ आठ और नौ जनवरी के अलावा दो, तीन, चार, पांच, छह, नौ और 10 फरवरी हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में होगी।


उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी व यात्रा प्राधिकार (ट्रैवल


पास) डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा से ठीक 10 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। ई-काल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। आरआरसी ने उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क भी सक्रिय कर दी है। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 9513631887 पर संपर्क कर सकते हैं। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह बदलाव तकनीकी व प्रशासनिक कारणों से किया गया है