बागपत: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में निपुण विद्यालय आकलन की प्रक्रिया 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 9 फरवरी तक संचालित की जाएगी। इस आकलन के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को विद्यालयों में तैनात किया जाएगा, जो छात्रों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन करेंगे।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में निपुण आकलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आकलन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को रोस्टर उपलब्ध करा दिया गया है।
बेसिक शिक्षाधिकारी गीता चौधरी ने सभी बीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिस दिन किसी विद्यालय में निपुण आकलन होना निर्धारित है, उस दिन विद्यालय के समस्त शिक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर या अन्य प्रशासनिक कार्यों में लगे शिक्षकों को भी उस दिन संबंधित कार्य से मुक्त कर विद्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिए जाएं।
छात्र उपस्थिति पर विशेष जोर
बीएसए ने यह भी निर्देशित किया है कि निपुण आकलन के दिन छात्रों की उपस्थिति अधिकतम रखने का प्रयास किया जाए। संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आकलन के दिन छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बीएसए का स्पष्ट संदेश
बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि निपुण आकलन का रोस्टर जारी कर दिया गया है और सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। यदि आकलन के दिन किसी विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तो संबंधित बीईओ एवं विद्यालय स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

