26 January 2026

जूनियर हाईस्कूलों में छूटे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कल



लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्‍यापक के पदों के लिए आनलाइन आवेदनों की 12 जनवरी से जारी काउंसलिंग एवं अभिलेखों का परीक्षण में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 27 जनवरी को एक़ और अवसर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 23 जनवरी से 25 जनवरी तक जांच सूची में सम्मिलित 1501 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई। जिनमें कुल 1347 अभ्यर्थी शामिल हुए और शेष 154 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


छूटे हुए अभ्यर्थियों को एक अन्य अवसर काउंसलिंग के लिए मंगलवार 27 जनवरी को प्रदान किया जा रहा है। अत: 27 जनवरी को राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में प्रातः 10 बजे उपस्थित हों। उक्त तिथि के बाद कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा।