27 January 2026

परिषदीय विद्यालयों के समय में फिर बदलाव, 27 जनवरी से सुबह 9 बजे खुलेंगे स्कूल

 



कन्नौज। : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कन्नौज द्वारा जारी नवीन आदेश के अनुसार जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।





पहले जारी आदेश के तहत विद्यालयों का समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया था। लेकिन अब निपुण आकलन और द्वितीय सत्र परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में पुनः संशोधन किया गया है।




निपुण आकलन और परीक्षा के चलते लिया गया फैसला


परिषदीय विद्यालयों में निपुण आकलन 27 जनवरी 2026 से प्रस्तावित है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्रारम्भिक आकलन तथा द्वितीय सत्र परीक्षा (24 जनवरी 2026 से) के सुचारू संचालन के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।


नया स्कूल समय जारी आदेश के अनुसार अब 27 जनवरी 2026 से सभी विद्यालय सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित होंगे।




कड़ाई से पालन के निर्देश




जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालयों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा जारी किया गया है, जिसकी प्रतिलिपि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी कन्नौज एवं मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज को भी भेजी गई है।