चीन के स्कूलों में छात्रों के लिए लगाई गई एआई डेस्क
बीजिंग, एजेंसी। चीन के स्कूलों में पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है। ब्लैकबोर्ड और साधारण बेंच की जगह अब एआई से जुड़े डेस्क कक्षाओं में लगाए जा रहे हैं।
ये बच्चों की सीखने की क्षमता को समझकर उसी के मुताबिक पढ़ाई में मदद करती हैं। यह पहल शिक्षा को ज्यादा तकनीकी और भविष्य केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता की यू जिंग ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। इन डेस्क में स्क्रीन लगी होती है। एआई सॉफ्टवेयर होता है और इंटरनेट से जुड़ा होता है। ये डेस्क बच्चे का पढ़ने का तरीका समझती है। कौन सा बच्चा कमजोर है, ये पहचानती हैं और उसी हिसाब से पढ़ाई का कंटेंट दिखाती हैं।

