27 January 2026

मौसम सामान्य होने पर 28 जनवरी से समय में पुन, बदलाव।

 

ब्रेकिंग न्यूज़


श्रावस्ती-- अत्यधिक शीतलहर के कारण बदला गया विद्यालयों का समय।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती ने जारी किया आदेश।


पहले सुबह 10 से 3 बजे तक चल रहे थे विद्यालय।


मौसम सामान्य होने पर 28 जनवरी से समय में पुन, बदलाव।


28 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक विद्यालय 9 बजे से 3 बजे तक संचालित।


परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय शामिल।


सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश पर आदेश जारी।


सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश।