सभी बीएसए/ बीईओ/ एसआरजी/ एआरपी/ डीसी/ शिक्षकगण कृपया ध्यान दें:- ऑनलाइन शिक्षण में सहायक खबर


सभी बीएसए/बीईओ/एसआरजी/ एआरपी/डी सी/शिक्षकगण  कृपया  ध्यान दें:-

बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा हेतु निर्धारित पुस्तकों एवं उनके पाठ्यक्रम के दीक्षा ऐप पर उपलब्ध वीडियो को संकलित कर यू- ट्यूब पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे छात्र घर पर ही रहकर अपनी पुस्तकों का सुगमता से लाभ उठा सकें।

यदि छात्रों द्वारा नियमित रूप से रोज़ अपने पाठ्यपुस्तक अध्यायों का अध्ययन किया जाएगा, तो छात्रों को आसानी से अपने सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का ज्ञान हो जाएगा।

👉इस ऑनलाइन शिक्षण पद्यति की शृंखला के प्रारम्भ में आज के अध्ययन का विवरण निम्नवत है :-
१) कक्षा  एक :-  हिंदी की पुस्तक “ कलरव”  bit.ly/ytkalrav1  का अध्याय-१,        भाग-१
२) कक्षा  दो:- गणित की पुस्तक “ गिनतारा” bit.ly/ytgintara2  का  प्रथम अध्याय

शिक्षकों से अपेक्षित है  की इसे व्हाट्सएप के माध्यम से अधिक से अधिक अभिभावकों एवं बच्चों तक पहुंचाने का कष्ट करें,  जिससे बच्चे नियमित रूप से अपनी पढ़ायी कर सकें।शिक्षकगण इस शृंखला  के क्रम में छात्रों से प्रश्नोत्तर भी कर सकते हैं।

👉छात्रों की सुलभता हेतु कक्षा १ से ८ तक की समस्त पुस्तकों का संकलन bit.ly/ssaupbooks पर उपलब्ध है।

सत्येंद्र कुमार
विशेष सचिव
बेसिक शिक्षा, उ0प्र0