04 May 2020

Varanasi: वेतन से प्रतिमाह आयकर कटौती के संदर्भ में


विदित हो कि जनपद वाराणसी के शिक्षकों के माह अप्रैल के वेतन से आयकर की अग्रिम कटौती हुई है। यदि अग्रिम कटौती में आप के वेतन से अधिक कटौती हुई है,जिसे आप कम या शून्य कराना चाहते हैं,तो अपने-अपने बीआरसी पर उक्त संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, वाराणसी
 द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी ..............के नाम वेतन सूचना (दिनांक 24 मई तक) जाने से पूर्व एक पत्र व संबंधित साक्ष्य सहित अवश्य प्रस्तुत कर दें।