04 May 2020

नई पेंशन योजना में हिस्सा घटाने के बजाय पुरानी पेंशन से सरकार को अधिक लाभ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि मेरी सरकार एनपीएस में अपनी हिस्सेदारी घटाने के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू कर दे तो सरकार को अधिक लाभ होगा.

एसोसिएशन ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि कोविड-19 के कारण सरकार के सामने आर्थिक समस्या आ रही है. लेकिन कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना यदि लागू कर दी जाए तो इस संकट की घड़ी में आर्थिक समस्या से मुक्ति मिल सकती है. जिससे सरकारी खजाने पर पड़ने वाला अतिरिक्त भार भी काफी कम हो जायेगा. और इस फैसले से देश के सभी कर्मी भी खुश हो जायेंगे.