10 फरवरी को स्कूलों में बच्चों का स्वागत करेंगे हेडमास्टर व देंगे उपहार


संतकबीरनगर। शासन ने 10 फरवरी से छह से आठ तक के विद्यालय खोलने का निर्देश दिया है।


जिसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग बच्चो के पहले दिन स्कूल आने पर उनके स्वागत की तैयारी बनाई है।
बीएसए सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मार्च 2020 से अबतक कोरोना के चलते एक से आठ तक के स्कूल बंद थे इधर कोरोना संक्रमण के कम होने और टीकाकरण के चलते छह से आठ तक के स्कूल खोले जाने का आदेश हुआ है। सभी हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि 10 फरवरी को स्कूल आने वाले बच्चो का स्वागत करें । बच्चों को उपहार दे। उन्हें सोसल डिस्टेंसिनग के साथ बैठाए। बीईओ को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चिचत करे ।