06 February 2021

बीएसए ने दिया स्कूल खोलने का आदेश



संदर्भः-कोविड संकमण-19 के कारण बन्द विद्यालयों को खोलने के सम्बन्ध में।


अपर मुख्य सचिव महोदय उ0प्र0 शासन लखनऊ के शासनादेश संख्या-56/68-5- 2021 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 05 फरवरी 2021 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कक्षा 6 से 8 के बच्चों हेतु विद्यालय शिक्षण कार्य 10.02.2021 से एवं कक्षा 1 से 5 के बच्चों हेतु शिक्षण कार्य 01.03.2021 से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है।

अत अपर मुख्य सचिव महोदय उ0प्र0 शासन लखनऊ के

शासनादेश संख्या-56/68-5-2021 दिनांक 05 फरवरी 2021 द्वारा दिये गये निर्देश की प्रति संलग्न प्रेषित करते हये आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त शासनादेश में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये शासन द्वारा दिये गये निर्देशों पर अग्रेतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।