अयोध्या: केंद्र सरकार सर्वे के माध्यम से अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का आकलन करेगी। कक्षा तीन, पांच, आठ व दस के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का आकलन करने की तैयारी हो रही है। सर्वे के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन होगा।
केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के विद्यालय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, परिषदीय आश्रम पद्धित सहित सभी प्रकार के विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग को चयनित किया गया है। एनसीईएआरटी ने परीक्षा संपन्न करने के लिए डिस्ट्रिक लेवल कोआर्डिनेटर तैनात किए हैं। 240 फील्ड इनवेस्टीगेटर तैयार हैं। विद्यालयों में सीबीएसई के पर्यवेक्षक परीक्षा की मॉनीटरिंग करेंगे स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है।