UPPSC:- अब फर्जी प्रमाणपत्र लगाना अभ्यर्थियों को पड़ेगा भारी


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रोग्रामर श्रेणी- 2/ कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी / प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा - 2021 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। विज्ञापन में भर्ती से जुड़े नियम-निर्देश बताए गए हैं। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नियम सख्त किए गए हैं।
जिन अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र व अंकपत्र फर्जी मिलेगा उन्हें आयोग की सभी भर्तियों से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी। भर्ती के लिए बुधवार से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।लोकसेवा आयोग ने इस विज्ञापन के तहत पांच पदों की भर्ती निकाली है। इसमें प्रोग्रामर श्रेणी-2 के एक, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड बी के तीन व औद्योगिक विकास विभाग में प्रबंधक सिस्टम का एक पद है। वहीं, 29 नवंबर तक आनलाइन शुल्क जमा करने व आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिसंबर रखी गई है।