मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन संदर्भ


समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
    कृपया मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन संदर्भ का अवलोकन करने का कष्ट करें। दिनांकः 25.01.2022 की स्थिति के अनुसार सी0एम0हेल्पलाइन पोर्टल पर जनपद स्तर पर 508 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर 263 प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हो रहे हैं (छायाप्रति संलग्न)।
   अतः उक्त के सन्दर्भ में आपको निर्देशित किया जाता है कि समस्त डिफाल्टर श्रेणी में प्रदर्शित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। 



From the Office of,
Director, Basic Education,UP
Lucknow