लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा कि यह दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग, बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित करता है। वहीं विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की है। विधान सभा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की है।