चौथे चरण की 59 सीटों के लिए अधिसूचना कल

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। प्रदेश के अवध, तराई व बुन्देलखंड के नौ जिलों की 59 सीटों के लिए तीन फरवरी तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे।


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी को सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की भी छूट रहेगी। इन 59 सीटों में लखनऊ की भी विधानसभा सीटें शामिल हैं।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन की जांच 4 फरवरी को की जायेगी तथा 7 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को सम्पन्न होगा। नौ जिले- पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर।

59 विधान सभा सीटें : पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अजा), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (अजा), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (अजा), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (अजा), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अजा), मिश्रिख (अजा), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (अजा), साण्डी (अजा), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (अजा), सण्डीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अजा), मोहन (अजा), उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद (अजा), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, मोहनलालगंज (अजा), बछरांवा (अजा), हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (अजा), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज एवं खागा (अजा)। चौथे चरण में कुल 2,12,90,564 (दो करोड़ बारह लाख नब्बे हजार पांच सौ चौंसठ) मतदाता हैं। इसमें 1,14,03,306 पुरुष, 98,86,286 महिला मतदाता तथा 972 थर्ड जेंडर के शामिल हैं।

2017 के विधान सभा चुनाव में इन 59 सीटों में कौन कितनी सीटें जीता था : भाजपा-50, सपा-4, कांग्रेस-3, अपना दल एस-1, बसपा-1