यूपी: पॉलीटेक्निक की 20 जनवरी से शुरू होने वाली विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित


लखनऊ : पॉलीटेक्निक की 20 जनवरी से शुरू होने वाली विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब यह परीक्षाएं 16 मार्च से आयोजित होंगी

हालांकि, 22 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।


मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बीच 20 जनवरी से ऑफलाइन शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर छात्र और अभिभावक विरोध कर रहे थे। इसके बाद रविवार को प्राविधिक शिक्षा के निदेशक की अध्यक्षता में परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समीक्षा की गई। वहीं, चुनाव के लिए राजकीय व अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थानों का भी अधिग्रहण कर लिया जाता है। यहां पर पोलिंग बूथ बनाया जाता है। बड़ी संख्या में कार्मिकों की की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई जाती है। इन सभी परिस्थितियों की समीक्षा के बाद परीक्षाएं स्थगित कर 15 मार्च से शुरू कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए अलग से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। वहीं समिति ने यह भी निर्णय लिया कि सम सेमेस्टर छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई 22 जनवरी से शुरू कर दी जाए।