17 January 2022

यूपी में सभी शैक्षिक संस्थान 23 जनवरी तक बंद

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की बंदी की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। संक्रमण की स्थिति की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में की। उसमें अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्कूल-कालेज, तकनीकी शिक्षण संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद कर दिया जाए। 




उन्होंने निगरानी समितियों से डोर टू डोर सर्वे कराने और शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर दिया। इसके बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शैक्षिक संस्थान 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान आनलाइन कक्षाएं यथावत चलती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शासन ने 16 जनवरी तक शैक्षिक संस्थान बंद किए जाने का आदेश नौ जनवरी को जारी किया था। उस आदेश के तहत सोमवार से स्कूल-कालेज खोले जाना प्रस्तावित था, लेकिन संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद बंदी की अवधि को बढ़ा दिया गया है।