यूपी बोर्ड परीक्षा में कई विद्यालयों के परीक्षार्थियों को तय करनी होगी 25 किमी तक की दूरी


लखनऊ। जिले के यूपी बोर्ड के कई विद्यालयों के छात्रों के परीक्षा केंद्र काफी दूर बना दिए गए हैं। कई ऐसे विद्यालय हैं जिनके छात्रों के परीक्षा केंद्र 25 किलोमीटर की दूरी पर बनाए गए हैं, जबकि विभाग ने इनको केवल पांच से 10 किलोमीटर के अंदर के दायरे में ही दिखाया है। परीक्षा केंद्र दूर होने की वजह से विभाग को इनमें बदलाव करना पड़ेगा, वरना बोर्ड परीक्षा के दौरान आने-जाने में छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह से प्रस्तावित है। जिले में इसके लिए 132 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की दूरी ज्यादा होने से बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या आ सकती है।


इन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र दूर

कई विद्यालयों के परीक्षा केद्र दूर तो हैं ही लेकिन विभाग ने उनको पांच से 10 किलोमीटर की परिधि में ही दर्शाया है। नीलमथा स्थित मां श्री विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र घसियारी मंडी स्थित बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज बनाया गया है। इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इंदिरा नगर के छात्रों का परीक्षा केंद्र सेंटीनियल इंटर कॉलेज गोलागंज, श्री कामख्या हायर सेकेंडरी कल्याणपुर, इक्तिदार बाना पब्लिक इंटर कॉलेज बीकेटी के छात्रों का परीक्षा केंद्र जीआईसी निशातगंज, एमएलएम इंटर कॉलेज जानकिपुरम छात्रों का परीक्षा केंद्र एमजी इंटर कॉलेज मलिहाबाद, सीएन गर्ल्स मोहनलालगंज, मालती नारायण इंटर कॉलेज गोलागंज के छात्रों का परीक्षा केंद्र सुन्नी इंटर कॉलेज, मालती शिक्षा निकेतन बीकेटी के छात्रों का परीक्षा केंद्र राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज मटियारी चिनहट, सिटी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज पारा रोड के छात्रों का परीक्षा केंद्र कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज सआदतगंज, नूतन इंटर कॉलेज तेलीबाग, जेएस पब्लिक स्कूल तेलीबाग, लखन पब्लिक स्कूल तेलीबाग, जीवन ज्योति एकेडमी तेलीबाग, फातिमा इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर के छात्रों का परीक्षा केंद्र अमीनाबाद इंटर कॉलेज, डैफोडिल्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज इंदिरा नगर, फ्लोरेंस नाइटिंगेल इंटर कॉलेज सीतापुर रोड के छात्रों का परीक्षा केद्र ब्वॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज सुंदरबाग, राम किशोर कॉन्वेंट इंटर कॉलेज जानकीपरुरम विस्तार के छात्रों का परीक्षा केंद्र जीआईसी हुसैनाबाद, एसडी मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज मड़ियांव के छात्रों का परीक्षा केंद्र जीएनएलडी रस्तोगी इंटर कॉलेज, महात्मा हायर सेकेंडरी कल्याणपुर के छात्रों का परीक्षा केंद्र कालीचरण इंटर कॉलेज, शांति निकेतन इंटर कॉलेज चिनहट, शाक्ति विद्या पीठ चिनहट, बीडी इंटर कॉलेज कल्यणपुर के छात्रों का परीक्षा केंद्र एमकेएसडी इंटर कॉलेज निशातगंज, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम मटियारी, डॉ. श्याम सिह पब्लिक इंटर कॉलेज कुर्सी रोड के छात्रों का परीक्षा केंद्र नेशनल इंटर कॉलेज बनाया गया है। ये सभी परीक्षा केद्र न्यूनतम 15 किलोमीटर की दूरी से अधिक पर स्थित हैं। इनके अलावा कई अन्य परीक्षा केंद्र भी हैं।