लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बंद हुए स्कूलों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने मंगलवार को नया आदेश जारी किया है। इसके तहत स्कूल सिर्फ उन्हीं बच्चों को बुलाया जा सकते हैं, जिनकी आफलाइन प्रायोगिक परीक्षा व लिखित परीक्षा होनी है।
कोरोना के कारण सरकार ने स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक बंद करने के निर्देश जारी किए थे। इसके तहत स्कूलों को आनलाइन क्लास संचालित कराए जाने के निर्देश थे, मगर कुछ स्कूलों ने सरकार के आदेश को दरकिनार कर बच्चों को बुलाना जारी रखा। इसे लेकर स्कूलों व शिक्षाधिकारियों में मतभेद की स्थिति देखने को मिली।
शिक्षाधिकारियों का कहना था कि स्कूल सिर्फ टीकाकरण के लिए या 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चों को स्कूल बुला सकते हैं, जबकि स्कूल नियमित क्लास व परीक्षा के लिए भी बच्चों को बुला रहे थे। स्कूलों के इस रवैये से अभिभावकों में रोष था।