12 करोड़ की लागत ने बनेंगे 67 परिषदीय स्कूल भवन व 30 अतिरिक्त कक्ष

रामपुर। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को अब जर्जर भवन में बैठने से निजात मिल सकेगी। करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से जिलेभर में 67 परिषदीय स्कूलों के भवन बनाए जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जर्जर स्कूल भवनों की जगह नए विद्यालय भवन और अतिरिक्त कक्षों को निर्माण होगा।


परिषदीय स्कूलों में सुधार के लिए शासन प्रयासरत है। शासन की ओर से जर्जर परिषदीय स्कूलों के भवन की जगह नए भवन बनाए जा रहे हैं। पिछले वर्ष चिह्नित किए गए जर्जर भवनों को नीलाम कर कर दिया गया था। अब उनकी जगह नए भवन बनाए जाएंगे। 67 विद्यालय भवन के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।