पढ़ाई में हो रही परेशानी तो मिलाओ फोन, शिक्षक करेंगे आपका समाधान

शामली, । बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए डीआइओएस ने नई पहल की है। इसके लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। सभी विषयों के वरिष्ठ शिक्षकों के नंबर भी जारी किए हैं। ऐसे में किसी भी छात्र को शिक्षा संबंधित कोई परेशानी है तो वह शिक्षकों को काल कर सकता है। कोविड के कारण जो नुकसान पढ़ाई का हुआ है, इसको लेकर यह पहल की गई है।

कोविड के दौरान पिछले कई महीने तक लगातार स्कूल-कालेज बंद रहे। आनलाइन कक्षा तो चली, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क और विभिन्न समस्याओं के चलते छात्र-छात्राएं आनलाइन कक्षा से वंचित रहे। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो सकी। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित पूछताछ के लिए शुक्रवार को हेल्प डेस्क का गठन किया गया। इसमें डीआइओएस सरदार सिंह की ओर से जिले के वरिष्ठ शिक्षकों का एक पैनल तैयार किया गया है। जिनमें जिला स्तरीय 11 अध्यापक और अध्यापिकाओं तथा तहसील स्तरीय भी 11 अध्यापक और अध्यापिकाओं को इसके लिए नामित किया गया है।



जिला स्तरीय शिक्षक

नाम विषय मोबाइल नंबर प्रदीप मलिक भौतिक विज्ञान 9897886020 मीनाक्षी भूगोल 9997910031 जिला उलहक अंसारी अंग्रेजी 9458822786 परिणिता कुमार गृह विज्ञान 9627370630 श्रवण कुमार जीव विज्ञान 9068179878 रजनीश कुमार रसायन विज्ञान 8923197004 निधि शर्मा संस्कृत 8384857276 मीना कुमार हिदी 9719748813 अनिता अग्रवाल अर्थशास्त्र 7417389958 रितेंद्र सिंह इतिहास 7017249295 राधेश्याम गणित 9719396900 ----- तहसील स्तर पर नामित विषय विशेषज्ञ के नाम नाम विषय मोबाइल शुभि गोयल भौतिक विज्ञान 9557406588 कवित जयजान, भुगोल 8273242521 राजेंद्र कुमार अंग्रेजी 9927239870 दीपा गूह विज्ञान 8077677458