जीपीएफ भुगतान के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


प्रयागराज: पीजी कॉलेज मलिकपूरा गाजीपुर के शिक्षकों ने महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के अग्रिम स्थायी जीपीएफ भुगतान न करने पर शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया। पूर्वांचल

विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों का जीपीएफ भुगतान पिछले कई दिनों से क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी जानबूझकर नहीं कर रहे हैं। प्राध्यापक डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की पुत्री का विवाह 15 मार्च को होना है, लेकिन जीपीएफ का अग्रिम भुगतान न होने के कारण शिक्षकों को धरना देने को विवश होना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. धीरेन्द्र सिंह, अनूप श्रीवास्तव, डॉ. राजेश चन्द्र मिश्र, डॉ. पीके सिंह, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. कैलाश नाथ तिवारी आदि रहे।