23 February 2022

शिक्षकों का ऑनलाइन डाटा नहीं फीड कर रहे प्रधानाचार्य

फर्रुखाबाद बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। उनको पारिश्रमिक भी सीधे खाते में भेजा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक का विषयवार डाटा होगा। परिषद की वेबसाइट पर 18 फरवरी






तक फीड होना था लेकिन अभी तक जिले के आधे भी कॉलेजों के शिक्षकों का डाटा फोड नहीं हुआ है। प्रधानाचार्यों को डर सता रहा है कि ऑनलाइन ड्यूटी लगने से किसी भी शिक्षक कोटी कटवाना मुश्किल माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। जिले में 66 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं इस बार कक्ष निरीक्षकों की डयूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। उनका पारिश्रमिक भी सीधे बैंक खात में भेजा जाएगा। इस कारण प्रत्येक कॉलेज के शिक्षकों का डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने दिया था। इसमें शिक्षकों का नाम-पता, पढ़ाने वाला विषय, बैंक खाता समेत पूरा उल्लेख करना है। यह डाटा 18 फरवरी तक प्रत्येक कॉलेज के प्रधानाचार्य को वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद उसकी एक कॉपी डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी थी।