नजीबाबाद। एक शिक्षक को जेब से 75 हजार की नकदी साफ कर दी। पुलिस ने नकदी लेने वाले की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।
गांव साहबपुरा उमराव निवासी रायबरेली में तैनात शिक्षक ऋषिपाल सिंह हिमालयन कॉलोनी में मकान बना रहे हैं। ये बुधवार को बैंक से दोपहर 75 हजार रुपये निकालकर पैदल स्टेशन की और जा रहे थे। स्टेशन वाली मस्जिद के निकट योजना बद्ध तरीके से साइकिल सवार एक व्यक्ति ने उन्हें टक्कर मारी इसी बीच किसी ने उनकी जेब से नकदी साफ कर दी। कुछ दूर जाने के बाद उन्हें नकदी जेब में न होने का अहसास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सराय चौकी प्रभारी सतगेंद्र पूनिया ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खगाले। संवाद