नकलविहीन बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव माध्यमिक शिक्षा ने दिए निर्देश

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव माध्यमिक शिक्षा ने दिए निर्देश, बोर्ड परीक्षा के लिए जिले की प्रभारी बनाई गई डॉयट प्राचार्य अयोध्या 
संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन कराने को लेकर मंगलवार को शासन स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई।

इसमें माध्यमिक शिक्षा सचिव ने परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया इसके साथ ही कहीं से भी नकल के प्रकरण आने पर केंद्राध्यक्ष पर केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई भी निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने निर्देश दिया कि परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले सभी केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे को पूर्ण रूप से चेक कर लिया जाए। विद्युत कटौती के
दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र इनवर्टर की व्यवस्था रखेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पानी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। जिस विषय की परीक्षा होगी उस विषय के कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं लगनी चाहिए। एक-एक परीक्षार्थी की जांच के बाद ही उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाए हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी जाए। परीक्षा शुरू होने से पूर्व और खत्म होने तक स्टेटिक मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। इसके साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी नजर रखेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोर्ड परीक्षा की प्रभारी बनाई गई डायट प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव, डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।