बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित चल रहीं दो शिक्षिकाओं का वेतन बाधित, मांगा स्पष्टीकरण

 

गोरखपुर बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित चल रहीं दो शिक्षिकाओं का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।



 बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़हलगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परिसया की सहायक अध्यापक निहारिका उपाध्याय आठ मार्च और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा खुर्द को सहायक अध्यापक सहला मुजफ्फर चार मार्च से अब तक बिना सूचना के अनुपस्थित है। खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। संवाद