शिक्षक की बाइक से रुपयों का झोला गायब, पुलिस में दी तहरीर

 

औरेया। जिला अस्पताल के सामने शिक्षक की बाइक से रुपयों भरा झोला गायब हो गया। शिक्षक ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले को जांच कर रही है।


सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित शिक्षक योगेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला बनारसीदास ने बताया कि वह उच्च प्राथमिक विद्यालय मढ़ापुर में शिक्षक है। बुधवार दोपहर उन्होंने कानपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकाले और एक झोले में रख लिए। झोला बाइक पर आगे टांग लिया 50 शैया जिला अस्पताल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर पर रुक कर वह दवा खरीदने लगे लौट कर आए तो झोला गायब थी इधर-उधर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।