29 March 2022

साल्वर गैंग के सरगना समेत सात पर लगा गैंगस्टर

प्रयागराज : प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट कराने और साल्वरों को बैठाने वाले गैंग के सरगना समेत सात शातिरों के खिलाफ शिवकुटी पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की। पिछले साल 17 अक्टूबर को एसटीएफ ने शिवकुटी से साल्वर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था।




 इसमें गैंग सरगना धर्मेंद्र पासी निवासी बादीपुर बादी का पूरा कमलानगर थाना सोरांव, संजय पटेल निवासी कमईपुर होलागढ़, सुभाष चंद्र पटेल निवासी नूरपुर छेदी का पूरा सोरांव, दिनेश पटेल निवासी सराय सुल्तान बहरिया, राहुल कनौजिया निवासी कुसेहरा फूलपुर, मनीष पटेल निवासी डेलहा कटरौली फूलपुर व आशीष पटेल निवासी गदामार शंकरगढ़ शामिल थे। ये सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पहले पेपर आउट करा लेते थे। सोमवार को गिरोह के सरगना और छह सदस्यों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई। एसओ शिवकुटी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि गैंगस्टर की कार्रवाई होने से इन शातिरों पर और शिकंजा कस जाएगा। इन सभी की संपत्तियों की भी छानबीन की जाएगी।